केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित मंत्री शनिवार को राजधानी में आए तो थे यूपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने, लेकिन 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर गए। उन्होंने यूपी दिवस से प्रदेश के विकास को जोड़ते हुए प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील किया कि, सपा, बसपा और कांग्रेस ये जातिवादी और परिवारवादी राजनीतिक दल हैं। ये प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकती हैं। इसलिए 2027 के चुनाव में ऐसे वंशवादी दलों को रिजेक्ट करें और एक बार फिर से प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाएं। यूपी का कल्याण सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
राजधानी में स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आयोजित तीन दिवसीय यूपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद गृह मंत्री जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशवासियों को यूपी दिवस की शुभकामना देते हुए भावनात्मक और निर्णायक अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों का परित्याग करें। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए, यहां के युवाओं के भविष्य के लिए और देश की सुरक्षा के लिए एक बार फिर यूपी पूर्ण बहुमत की भाजपा का सरकार बनाना जरूरी है।
प्रदेश के विकास में योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उप्र हर काल खंड में देश को सुरक्षित करने वाला राज्य बना है और आज उन्हें गर्व है कि फिर से एक बार इस प्रदेश में देशभक्ति की लौ जागृत हो चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि 2014, 2017, 2019 व 2022 में उप्र की जनता ने भाजपा का साथ दिया और अगला साल चुनाव का साल है, जिसमें प्रदेश को एक बार फिर सही दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लेना होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पर्यटन व संस्कृति मंत्री मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव एसपी गोयल, डीजीपी राजीव कृष्णा, अपर मुख्य सचिव ओडीओपी आलोक कुमार भी मौजूद रहे। इनके अलावा सांसद बृजलाल व संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ, नीरज बोरा, जय देवी, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव व योगेश शुक्ला, एमएलसी महेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, लालजी प्रसाद निर्मल, रामचंद्र प्रधान भी मंच पर मौजूद रहे।
