आईएएस अधिकारी अभय सिंह पर उनकी मां रेखा सिंह ने मकान कब्जा करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनकी मां ने इस पूरे मामले की शिकायत राजस्व परिषद के चेयरमैन से की है। उन्होंने राजस्व परिषद के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्थान स्थित चित्तौड़गढ़ के उनके मकान पर कब्जा कर रखा है।
रेखा सिंह ने 1 जनवरी को उनके साथ की गई गाली-गलौज विस्तृत ब्योरा दिया है। राजस्व परिषद चेयरमैन को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनका बेटा अभय सिंह अपनी पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ स्थित आवास पर पहुंचा। इस दौरान दोनों ने गाली-गलौज की। धमकी व मारपीट की। सीसीटीवी भी तोड़ दिया।
उन्होंने लिखा है कि जान जाने के डर के चलते उन्हें कमरे में बंद होना पड़ा। आरोप लगाया है कि अभय के मानसिक उत्पीड़न के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। स्टाफ के माध्यम से भी धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके पास उत्पीड़न और धमकाने के मैसेज, ऑडियो और वीडियो सुबूत भी हैं।
राजस्व परिषद चेयरमैन ने इस शिकायत को प्रमुख सचिव, नियुक्ति को भेज दिया है। इस पर नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अभय से उनका पक्ष मांगा है, जिससे की आगे की कार्यवाही की जा सके। यहां बता दें कि अभय 2007 बैच के यूपी काडर के आईएएस अफसर हैं। उनका नाम खनन घोटाले में भी आ चुका है।
बुलंदशहर के डीएम रहते हुए सीबीआई ने उनके आवास पर छापेमारी की थी। तब सीबीआई को करीब 50 लाख रुपये का कैश उनके आवास से मिला था। वह इस समय राजस्व परिषद में तैनात हैं।
