enforcement team of Agra Development Authority ran bulldozer on illegal colony being built on 5.50 bigha land

अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करता बुलडोजर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा विकास प्राधिकरण ने जलेसर रोड पर मौजा नादऊ में 5.50 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कॉलोनी का निर्माण एसएसडी पब्लिक स्कूल के पास राकेश बघेल करा रहे थे। मंगलवार दोपहर में एडीए के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से निर्माणाधीन कॉलोनी की सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कराया गया।

एडीए के प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि नादऊ में 5.50 बीघा जमीन पर नाली, सड़क, बिजली के पोल का निर्माण कर लिया था। निर्माणकर्ता राकेश बघेल को 25 अगस्त को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वह न अनुमति दिखा सके, न नक्शा पास करने की स्वीकृति। उन्हें निर्माण रोकने के लिए लगातार नोटिस दिए गए, लेकिन काम नहीं रोका गया। इस पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-51 उपधारा-3 के तहत निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Agra: मकान का बैनामा कराया पर नहीं दी रकम, महिला ने लगाई मानवाधिकार आयोग में गुहार; तब दर्ज हुआ मुकदमा

अर्जुन नगर में अवैध निर्माण किया सील

शाहगंज वार्ड के तहत अर्जुन नगर में रावत हॉस्पिटल के पास नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे अवैध निर्माण को एडीए ने सील कर दिया। वासुदेव गुप्ता की ओर से यह निर्माण कराया जा रहा था, जिसे प्रभारी प्रवर्तन ने सहायक अभियंता के नेतृत्व में सील कराया।

ये भी पढ़ें –   यूपी: एटा कोतवाली से गायब हुए सपा नेता जुगेंद्र यादव के मुकदमे से जुड़े दस्तावेज, सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *