
गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा में सोसाइटी एवं चिटफंड का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें बाबू बड़ी ही आसानी से फंस गया। चिट फंड एवं सोसाइटी के बाबू अजय कुमार यादव के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी। बताया गया है कि मथुरा के गोकुल निवासी भवानी शंकर से बाबू ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित ने एक लाख रुपये 25 सितंबर को दिए थे, बाकी की रकम आज देने का वादा था। इससे पहले ही पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की, जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार शाम को बाबू अजय कुमार यादव ने रिश्वत की बाकी रकम लेने के लिए बुलाया था। प्लान के अनुसार विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिसमें बाबू रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया। आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर विजिलेंस टीम अपने थाने ले गई।