Income tax raid at Gorakhpur Honey Jewelers is linked to Agra

गोरखपुर में आयकर छापे का खौफ (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सागर (मध्य प्रदेश) में दो दिन पहले 3 करोड़ रुपये की चांदी के साथ आगरा के दो लोग पकड़े गए थे। देश की सबसे बड़ी चांदी की मंडियों में एक आगरा में ज्यादातर लेनदेन कच्ची रसीद के जरिये किए जा रहे हैं। इसका खुलासा गोरखपुर में हनी ज्वैलर्स के यहां आयकर छापे के दौैरान हुआ है। आगरा व मथुरा से बड़े पैमाने पर चांदी विभिन्न राज्यों में भेजी जाती है, लेकिन ज्यादातर कारोबार कच्ची रसीद पर टिका हुआ है।

आगरा की चांदी की पायल देशभर में सप्लाई होती हैं। यहां चांदी की पायल का उद्योग अब देश में पहले स्थान पर है। दो साल से चांदी कारोबारियों ने आगरा में चांदी के आभूषणों की प्रदर्शनी भी शुरू कर दी है, जिसमें आगरा के चांदी के उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। लेकिन गोरखपुर में आयकर विभाग के छापे में आगरा के चांदी कारोबार की स्याह तस्वीर भी सामने आई है। आगरा से बड़े पैमाने पर चांदी गोरखपुर में भेजी जाती है। यहां तक कि चांदी की बड़ी मंडियों में आगरा के कारोबारियों ने अपने एजेंट भी तैनात कर रखे हैं, जोकि यहां से जाने वाली चांदी की खरीद फरोख्त करवाते हैं। गोरखपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में अब भी ज्यादातर कारोबार जीएसटी और बिना बिल के महज कच्ची रसीद पर चलता है।

आगरा में चांदी की पायलों का बड़़ा कारोबार होने के कारण देशभर में चांदी की पायलों की सप्लाई की जाती है। यहां कुछ ब्रांड ऐसे हैं, जिनकी पायल की पहचान है। 10-12 ब्रांडेड चांदी की पायलों के अलावा ज्यादातर चांदी की पायलें बिना ब्रांड के तैयार करवाई जाती हैं। मथुरा से भी बड़े पैमाने पर चांदी का लेनदेन आगरा के कारोबारी करते हैं। नमक की मंडी, जूताराम मार्केट आगरा का बड़ा मार्केट है। यहां देशभर से कारोबारी चांदी की खरीद फरोख्त करने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें –  दागी पुलिस वालों पर ‘मेहरबानी’ अफसरों की: सिपाहियों से लेकर थानाध्यक्षों तक पर आरोप, फिर भी मिल रही क्लीन चिट

दो कारोबारियों के यहां हुआ था जीएसटी का सर्वे

हाल में आगरा के दो सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की टीम ने सर्वे किया था। एक कारोबारी के यहां लाखों रुपये के टैक्स का हेरफेर पकड़ा गया था, जबकि दूसरे कारोबारी के यहां भी तीन दिन तक सर्वे की कार्रवाई चली थी।

हवाला के जरिए भी होता है लेनदेन

आगरा में हवाला के जरिए भी चांदी के भुगतान के लिए करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है। आगरा में एक हवाला कारोबारी के यहां कुछ माह पहले बदमाशों ने लूटपाट की थी। बाद में लूटपाट करने वालों के तार चांदी बाजार से ज़ुड़े मिले थे।

मथुरा में सेल्स टैक्स की टीम पर चढ़ाया था ट्रक

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सेल्स टैक्स की टीम पर जून 2021 में ट्रक चढ़ा दिया था। सेल्स टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर विनय गुप्ता कार से चेकिंग कर रहे थे। तभी आगरा की तरफ से नोएडा जा रहे ट्रक ने अफसरों की गाड़ी में टक्कर मारी थी। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए थे, जहां इलाज के दौरान सिपाही कौशल किशोर व कॉमर्शियल टैक्स आफिसर वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *