Refund from Indigo: बीते दिनों इंडिगो में आए संकट की वजह से कई हजार यात्रियों के विमान रद्द हुए। अब विमान कंपनी उनको रिफंड देने की प्रक्रिया में है। 


UP: Applications for IndiGo refunds have begun, with bonus coupons included; apply here.

इंडिगो विमान में रिफंड।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


 बीते दिनों इंडिगो के निरस्त हुए विमानों के लिए टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। रिफंड के साथ यात्रियों को बोनस कूपन भी दिया जाएगा। यात्री www.goindigo.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें पीएनआर व लास्ट नेम डालना होगा। इसके बाद रिफंड की स्थित यात्री इसी वेबसाइट पर जांच सकते हैं। इसके अतिरिक्त 0124-6173838 व 0124-4973838 हेल्पलाइन नंबर व सोशल मीडिया एक्स पर इंडिगो के एकाउंट पर @Indigo6E पर भी संपर्क कर सकते हैं। यात्री ट्रेवेल एजेंटों की मदद से भी रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें