ईरान में माहौल बिगड़ने की खबरों के बीच जियारत पर जाने वाले जायरीन का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार रात लखनऊ से 40 जायरीन का एक जत्था इराक के लिए रवाना हुआ। टूर संचालक के अनुसार, यदि हालात अनुकूल रहे तो यह जत्था इराक के बाद ईरान भी जियारत के लिए जाएगा।
लखनऊ व आसपास के जिलों से हर साल सैकड़ों की संख्या में जायरीन जियारत के लिए इराक जाते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार रात 40 जायरीन का एक ग्रुप इराक के लिए रवाना हुआ है। मेंहदी टूर ट्रैवल्स के संचालक अकील जाफर ने बताया कि जायरीन इराक में लगभग 20 दिन तक विभिन्न मुकद्दस मकामात पर जियारत करेंगे। इसके बाद वहां की सुरक्षा स्थिति का आकलन कर आगे की यात्रा का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईरान में जंग जैसे हालात की खबरों के बावजूद जायरीन के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
सभी जायरीन लगातार वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अगर स्थिति सामान्य होती है तो वे इराक से सीधे ईरान के लिए रवाना होंगे। जायरीन का कहना है कि जियारत उनके लिए सिर्फ यात्रा नहीं बल्कि अकीदत का सफर है, इसलिए कठिन हालात की खबरों के बावजूद उनका हौसला कायम है। हालांकि, टूर एजेंसी की ओर से सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अंतिम फैसला हालात की समीक्षा के बाद ही लेने की बात कही गई है।