उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को मध्यांचल और पूर्वी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। माैसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार से प्रदेश में बारिश थमेगी और फिलहाल यूपी में अगले चार दिन माैसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही अगले 48 घंटों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान यानी रात में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का पूर्वानुमान है। पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
बुधवार को कन्नाैज में प्रदेश में सर्वाधिक 41 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं हरदोई में 32 मिमी, बाराबंकी में 24 मिमी, लखीमपुर खीरी में 21 मिमी, बहराइच में 11.4 मिमी, सीतापुर में 11 मिमी और गोंडा में 8.5 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।बुधवार को 9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा। वहीं 26.5 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ हरदोई सबसे गर्म रहा।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में बारिश के दाैर के बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा। अगले दो दिनों में प्रदेश भर में रात के पारे में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी और तराई में सुबह कोहरा दिखेगा।
