UP: Fog and mist shroud the state, with westerly winds blowing from the mountains starting tomorrow; schools c

यूपी में सर्दी, यूपी में मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में हल्की बढ़त तो रही, लेकिन कोहरे का कहर बरकरार रहा। घने कोहरे की वजह से आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य हो गई।

Trending Videos

आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कि मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में दो दिन में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी। इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी।

सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 20 मी., बरेली शाहजहांपुर में 25 मी. और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई। बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। वहीं 15.8 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी में सबसे ठंडा दिन रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों समेत 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वाराणसी, सुल्तानुर समेत 10 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *