
यूपी में सर्दी, यूपी में मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
{“_id”:”6949fe9a202038c2b30500ab”,”slug”:”up-fog-and-mist-shroud-the-state-with-westerly-winds-blowing-from-the-mountains-starting-tomorrow-schools-c-2025-12-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: कोहरे और धुंध में लिपटा प्रदेश, कल से पहाड़ों से चलेगी पछुआ हवा; कई जिलों में स्कूल बंद…चेतावनी जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

यूपी में सर्दी, यूपी में मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में हल्की बढ़त तो रही, लेकिन कोहरे का कहर बरकरार रहा। घने कोहरे की वजह से आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य हो गई।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कि मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में दो दिन में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी। इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी।
सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 20 मी., बरेली शाहजहांपुर में 25 मी. और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई। बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। वहीं 15.8 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी में सबसे ठंडा दिन रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों समेत 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वाराणसी, सुल्तानुर समेत 10 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।