{“_id”:”6954a64d8dde4f456f01d17e”,”slug”:”up-fog-advisory-issued-directing-passengers-to-be-provided-meals-in-case-of-delayed-flights-refunds-also-av-2025-12-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी, विमान लेट होने पर यात्रियों को भोजन देने का निर्देश; मिलेगा रिफंड भी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Fog in UP: कोहरे के दौरान लेट होने वाली विमान सेवाओं को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है। अब विमान लेट होने पर यात्रियों को भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में कोहरे का असर विमान सेवा पर। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा असर रेल व हवाई सेवाओं पर पड़ा। मंगलवार को कोहरे के कारण वाराणसी में चार और गोरखपुर में एक उड़ान रद्द रही। शेष विमान देरी से उड़ान भर सके। लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। दिल्ली में भी घने कोहरे से 264 उड़ानों पर असर पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच, केंद्र सरकार ने सभी एयरलाइंस को उड़ानों में विलंब होने पर यात्रियों के भोजन की व्यवस्था करने और रद्द होने पर उनके टिकट की दोबारा बुकिंग करने या पैसे लौटाने के निर्देश दिए हैं।