गणतंत्र दिवस समारोह पर सोमवार को आयोजित मुख्य परेड व अन्य कार्यक्रमों के कारण सुबह छह बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह व्यवस्था कार्यक्रम समापन दोपहर करीब 12 बजे तक लागू रहेगी।
ये रहेगी व्यवस्था
– आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाला यातायात लाटूश रोड, गुप्ता तिराहा से बाल विद्या मंदिर और केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा। लोग चारबाग, लाटूश रोड से बाएं बांसमंडी चौराहा, कैसरबाग या रविंद्रालय से दाएं यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
– डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से व बासमंडी चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जाएगा। लोग कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाएं नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
– केकेसी तिराहे से चारबाग रवींद्रालय व राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। लोग लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, आमलबाग, सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेंगे।
– सदर व कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउंड), लोको चौराहे से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाला यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा। लोग लोको वर्कशाॅप फतेह अली आलमबाग या सदर कैंट होकर जाएंगे।
– हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बासमंडी या अशोक लाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
– उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की और हुसैनगंज चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जा सेंकेंगे। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज होते हुए भेजा जाएगा। कार पास वाले वाहनों को नियमानुसार पार्किंग तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
– वाहन सदर ओवर ब्रिज (कैंट) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन कैंट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए जाएंगे।
