UP: UP shrouded in dense fog, visibility reduced to very low

घने कोहरे की चादर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंगलवार की सुबह अवध क्षेत्र सहित पूरा यूपी घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। देर रात से शुरू हुआ कोहरा सुबह होने तक और घना हो गया। विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन और सड़क दोनों की रफ्तार पर इसका असर पड़ा। घने कोहरे के साथ-साथ ठिठुरन भी बढ़ गई। एक दिन पहले तक गुलाबी ठंड का एहसास देने वाले मौसम ने एकदम से सर्दी का अहसास कराया। 

राजधानी लखनऊ सहित आसपास सटे जिलों रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, सुल्तानपुर, बहराइच के अलावा पश्चिमी यूपी के जिलों में भी कोहरे का असर देखने को मिला। लखनऊ आने वाली कुछ विमानों के कुछ देर से लैंड करने की संभावना जताई गई है। साथ ही इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा। सड़क पर लोग वाहनों की लाइट जलाकर निकले। 

क्या है पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश का मौसम बदल गया है। इसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो कर आगे बढ़ने के बाद बादल के छंटने के कारण मौसम शुष्क होगा और पछुआ हवा चलने के आसार हैं। इसके कारण रात के पारे में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *