{“_id”:”6978cc811f3a32afe3054b4d”,”slug”:”up-money-laundering-case-to-be-filed-against-corrupt-cgst-officers-of-jhansi-movable-and-immovable-propertie-2026-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: झांसी के घूसखोर सीजीएसटी अफसरों पर दर्ज होगा मनी लांड्रिंग का केस, चल-अचल संपत्तियों की भी जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Jhansi CGST officer: घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सेंट्रल जीएसटी के तीन अफसरों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा।
ईडी की जांच। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कारोबारियों से घूस लेने के आरोप में सीबीआई द्वारा झांसी में गिरफ्तार किए गए सेंट्रल जीएसटी के तीन अफसरों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा। ईडी इस प्रकरण में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर तीनों पर मनी लांड्रिंग का केस जल्द दर्ज करने के साथ उनकी चल-अचल संपत्तियों को जब्त करेगा।
Trending Videos
सूत्रों की मानें तो बीती 31 दिसंबर को सीबीआई द्वारा घूसखोरी के सिंडिकेट का खुलासा करने के बाद ईडी भी सक्रिय हो गया है। सीबीआई छापे के दौरान तीनों के ठिकानों से बरामद 90 लाख रुपये की नकदी के बाद उनके खिलाफ ईडी ने भी जांच शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर इस प्रकरण में सीबीआई कानपुर में तैनात सीजीएसटी के दो वरिष्ठ अफसरों की संलिप्तता का पता भी लगा रही है। बीती 18 दिसंबर को कारोबारियों के ठिकानों पर छापे के बाद झांसी के अफसरों की कानपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बातचीत को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही दोनों अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।