रेलवे ने कोहरे के सीजन के मद्देनजर 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। मंगलवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इससे पहले बरेली होकर गुजरने वाली 28 नियमित गाड़ियों को भी तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है। मेमू और पैसेंजर गाड़ियों को निरस्त किए जाने के कारण दैनिक यात्रियों के लिए समस्या बढ़ेगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 64175-76 रोजा-बरेली, 64177-78 बरेली-मुरादाबाद, 54075-76 बरेली-दिल्ली, 64553-54 मुरादाबाद-गाजियाबाद, 54331-32 बालामऊ-लखनऊ, 54330 लखनऊ-शाहजहांपुर, 54327 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू और पैसेंजर समेत 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। कोहरे के सीजन के दौरान दैनिक यात्रियों को समस्या न हो इसको देखते हुए इस अवधि में नियमित गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
कानपुर-लखनऊ ट्रैक पर बुधवार को नहीं होगा मेगा ब्लॉक
रेलवे ने बुधवार को झांसी इंटरसिटी और झांसी पैसेंजर को निरस्त करने का आदेश स्थगित कर दिया है। 64212 कानपुर-लखनऊ मेमू भी अब 4:30 घंटे की देरी की बजाय अपने तय समय पर चलेगी। उतरेटिया-शिवपुर मेमू को शाम 5:10 की जगह 7:10 बजे चलाने का आदेश भी निरस्त हो गया है।
रेलवे की ओर सेताया गया कि कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर इंजीनियरिंग का काम होना था जिसके चलते बुधवार को होने वाले मेगा ब्लाक को निरस्त कर दिया गया है और इस ट्रैक पर निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को ट्रेन संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन -लखनऊ इंटरसिटी को और बृहस्पतिवार को 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन इंटरसिटी को निरस्त किया गया था। बुधवार को ही दोनों दिशाओं की झांसी पैसेंजर को निरस्त करने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब यह ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं।
