Uttar Pradesh: Cold weather grips northern India; government issues alert for 20 districts; dense fog expected

यूपी में सर्दी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कहीं कड़ाके की ठंड पड़ी तो कहीं घने कोहरे ने यातायात को प्रभावित किया। मंगलवार को तराई के ज्यादातर इलाकों में दोपहर तक धूप नहीं खिली थी। बुधवार को भी कई जिलों में कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई।  माैसम विभाग ने बुधवार के लिए तराईके 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। साथ ही 20 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन में तापमान में भारी गिरावट के आसार जताया है।घने कोहरे की वजह से मंगलवार को सुबह प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद में दृश्यता शून्य हो गई।

Trending Videos



वहीं अमेठी, फरुखाबाद में 20 मी., बलिया और सोनभद्र में 40 मी. लखनऊ और अयोध्या में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होगा, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी पछुआ चलेगी और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं दिन के तापमान में विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं। इसके साथ ही अगले दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *