{“_id”:”69724af7bcb85983380087e4″,”slug”:”up-deputy-cm-says-i-bow-at-the-feet-of-shankaracharya-end-the-protest-and-take-a-bath-indecency-will-be-i-2026-01-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: डिप्टी सीएम केशव बोले- शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम, विरोध खत्म कर करें स्नान; अभद्रता की होगी जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Deputy CM Keshav Maurya: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ प्रशासन द्वारा अभद्रता को लेकर जांच की बात कही है।
पत्रकारों को संबोधित करते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अधिवक्ता डॉ. पीएन मिश्रा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ प्रशासन द्वारा अभद्रता को लेकर सियासी पारा गरम है। इस मुद्दे पर उठे विवाद के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद को समाप्त करते हुए स्नान करने की प्रार्थना की है। साथ ही स्वामी जी के साथ अभद्रता करने वाले अफसरों पर कार्रवाई के मामले में उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी होगा कार्रवाई भी होगी।
Trending Videos
अविमुक्तेश्वरानंद से हुए विवाद से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का यह संस्कार नहीं है कि वह किसी भी संत का अनादर करे। उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रणाम करते हुए अनुरोध किया है कि वह अपना विरोध खत्म करके संगम में स्नान करें। उन्होंने संतों के साथ अभद्रता की शिकायतों की गहराई से जांच कराई जाएगी, इसके बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई भी होगी।