{“_id”:”6978c019daecb93f4006ad2c”,”slug”:”up-bad-weather-in-delhi-forces-three-flights-to-lucknow-after-passenger-s-health-deteriorates-at-airport-2026-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: दिल्ली में मौसम खराब होने से लखनऊ डायवर्ट किए गए तीन विमान, विदेशी महिला के पास मिला प्रतिबंधित फोन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Lucknow Airport: दिल्ली में मौसम खराब हो जाने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले तीन विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमान डायवर्ट। फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मंगलवार सुबह दिल्ली का मौसम खराब होने के कारण वहां उतरने वाले तीन विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिए गए, जो थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ से सुबह 10:55 बजे दिल्ली पहुंचने वाली एअर इंडिया की उड़ान (एआई 1862) कई चक्कर लगाने के बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं लैंड कर सकी। बाद में उसे लखनऊ डायवर्ट किया गया जो दोपहर करीब 11:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। इसी तरह पुणे से दिल्ली पहुंची एअर इंडिया की उड़ान (एआई 1838) भी डायवर्ट होने के बाद करीब 11:50 बजे लखनऊ पहुंची। रायपुर से 11:10 बजे दिल्ली पहुंचने वाली एअर इंडिया की उड़ान (एआई 1812) दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची।