मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोडिन कफ सिरप के तार सपा से जुड़े हुए हैं। कार्रवाई चल रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कफ सिरप के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल का समाजवादी पार्टी से संबंध रहा है। शुभम जयसवाल और अमित यादव व्यापारिक साझेदार हैं। इसका संबंध समाजवादी युवा जनसभा से भी रहा है। मिलिंद यादव भी इस गठजोड़ में शामिल है जो शुभम जायसवाल का करीबी है। मिलिंद यादव के फोन नंबर शैली ट्रेडर्स के जीएसटी रजिस्ट्रेशन में शामिल हैं। अवैध लेन-देन भी एक पदाधिकारी के खाते के माध्यम से हुआ है। वह सोमवार को सपा सदस्यों के सवाल का जवाब दे रहे थे।

Trending Videos



मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है। इसमें 10 से 20 वर्ष तक सजा का प्रावधान है। एसटीएफ पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। सीएम ने बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। कहा कि चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की पूरी तैयारी रहेगी, उस समय चिल्लाइएगा नहीं। उन्होंने कहा कि शुभम जायसवाल के खर्चे पर अमित यादव दुबई घूमने गया। अलोक सिपाही है और पक्का सपाई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *