drug addict did such act in Etah police station eyes of lady constables remained ashamed

कोतवाली में नशेबाज युवक की हरकत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा कोतवाली नगर में सोमवार की शाम को हंगामा करने वाले सुनील यादव निवासी शीतलपुर के खिलाफ अब एक मुकदमा पुलिस की ओर से भी दर्ज कराया गया है। आरोपी ने सारी हदें पार कर निर्वस्त्र होकर शर्मनाक हरकतें की थीं, इसकी वजह से महिला आरक्षियों को सिर झुकाकर बैठना पड़ा था। पुलिस का कार्यखास होने की वजह से खुली छूट दी गई थी, जो अब पुलिस के लिए ही भारी पड़ती जा रही है।

ये है मामला 

शहर में ही स्थित सुनहरी नगर पुलिस चौकी के बने सरकारी आवासों में रहने वाले सुनील के खिलाफ पहला मुकदमा दीपक निवासी भगीपुर ने दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मुख्य आरक्षी दलजीत सिंह की ओर से लिखाया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमा में कहा गया कि कोतवाली परिसर में ही गाली गलौज कर तोड़फोड़ की और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। 

ये भी पढ़ें –  इश्क में पागल चाची: दूल्हा बने भतीजे संग चुपके से किया ऐसा काम, शादी के मंडप में मची खलबली; दुल्हन के उड़े होश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *