पहाड़ों पर गिरी बर्फ और वहां से आ रही गलन भरी उत्तरी- पछुआ हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। माैसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ हवाओं के असर से अगले दो-तीन दिनों में यूपी में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी।
बुधवार को पश्चिमी यूपी में गलन में इजाफा हुआ और कोहरे के घनत्व में भी कमी आई। वहीं पूर्वी यूपी और तराई में अभी घने कोहरे का प्रकोप बरकरार है। ऐसे कई इलाकों में दोपहर बाद धूप खिली। माैसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी यूपी के 27 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी यूपी और तराई के 21 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन के तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई है।
