आल टीचर्स एम्पलाई वेल्फेयर एसोशिएशन (अटेवा) पेंशन बचाओ मंच की ओर से 25 नवम्बर को नई दिल्ली में होने रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही रविवार को हुई बैठक में रैली के लिए जिम्मेदारियां तय की गई।

प्रदेश, मंडल व जिला पदाधिकारियों की बैठक शहीद डॉ. रामाशीष सिंह स्मृति भवन में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता के विरोध, ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 25 नवम्बर को नई दिल्ली में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने सभी संगठनो से आह्वान किया कि वे मतभेद भुलाकर एक साथ आएं।

प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार यूपीएस लाकर देश के शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि सरकार लगातार निजीकरण पर बल दे रही है। इसके कारण सरकारी नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इसलिए निजीकरण की समाप्ति बहुत जरूरी है।

पंचायतीराज सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में होने वाले स्नातक/शिक्षक निर्वाचन में सभी शिक्षक व कर्मचारी जरूर वोटर बने। ताकि पुरानी पेंशन बहाली की मुद्दे पर अपनी जनप्रतिनिधियों को अपनी बात पहुंचा सकें। बैठक में भारत सिंह, डॉ. आशीष वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार, रजत प्रकाश, विक्रमादित्य मौर्य, नरेंद्र कुमार, जर्नादन शुक्ला आदि उपस्थित थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें