कोहरे का सितम थम नहीं रहा। घने कोहरे से हवाई, रेल और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उड़ानों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड में ठिठुर रहे हैं। शनिवार को ट्रेन, बस और विमानों की लेटलतीफी से 30 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए। शनिवार को दिल्ली की तीन उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जबकि दर्जनभर उड़ानें चार-चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं। बस अड्डों से चार बसें कैंसिल रहीं और 50 से अधिक बसें घंटों देरी से पहुंचीं। रेल सेवाओं का भी यही हाल रहा। गोरखधाम और कैफियात एक्सप्रेस 10-10 घंटे लेट रहीं।

Trending Videos

अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराजगी

अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली से आने वाली एक उड़ान निरस्त कर दी गई। इस पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक उड़ानों का विकल्प दिया गया। वहीं, दोपहर बाद कोहरे के कारण अधिकतर उड़ानें लेटलतीफी का शिकार रहीं। एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को एअर इंडिया की एआई-2499, एआई-2500 और इंडिगो की 6ई-2026 उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं, हैदराबाद, दिल्ली, बंगलूरू, मुंबई, रियाद और दुबई से आने-जाने वाली कई उड़ानें आधे घंटे से लेकर चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें