प्रदेश को पोलियो-मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ प्राथमिकता वाले 33 जिलों में रविवार से सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 22 दिसंबर तक चलेगा। परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि अभियान का मुख्य लक्ष्य 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देना है।
उन्होने बताया कि चिह्नित जिलों में शून्य से पांच साल तक के 1.33 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पांच साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से हर साल पोलियो की खुराक पिलाएं। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन 44726 बूथ लगाए जाएंगे।
इसके बाद 22 दिसंबर तक 29360 टीमें तथा 10686 पर्यवेक्षक घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि घुमंतू और प्रवासी परिवारों में संक्रमण का जोखिम अधिक होने के कारण 16194 क्षेत्रों में 460489 परिवारों को चिह्नित किया गया है। नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रदेश साल 2010 से पोलियो-मुक्त है, लेकिन पड़ोसी देशों में संक्रमण जारी है। इसलिए भारत में समय-समय पर ऐसे अभियान चलाना आवश्यक है।
अमेठी-अयोध्या समेत इन जिलों में चलेगा अभियान
आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, भदोही, बांदा, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, पीलीभीत, सोनभद्र, उन्नाव व वाराणसी।
