प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कोयम्बटूर से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभांवित होंगे। इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 4314.26 करोड़ भेजे जाएंगे।
यूपी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक (20वीं किस्त के रूप में) 90,354.32 करोड़ की धनराशि भेजी जा चुकी है। योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसमें पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्त में दिए जाने की व्यवस्था है।
केशव के आवास पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कालीदास मार्ग स्तिथ अपने आवास पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात की। केशव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
