UP will get 2382 new doctors soon

यूपी में शुरू हुई विशेष डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनाई गई है। उप्र लोक सेवा आयोग ने इससे 1,029 विशेषज्ञों की नियुक्ति की। वहीं, 2,382 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधान परिषद में दी।

एमएलसी नरेश चंद्र उत्तम, लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ. मानसिंह यादव, आशुतोष सिन्हा, मुकुल यादव, मो. जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान की ओर से एक मार्च 2023 को परिषद में उठाए गए सवाल का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को विस्तृत जवाब दिया।

उन्होंने बताया गया कि प्रदेश में आयोग के जरिये डॉक्टरों की भर्ती चल रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जरिये पहली बार पांच लाख रुपये मासिक पारिश्रमिक पर डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। एनएचएम के जरिये 1,199 विशेषज्ञों की तैनाती का विज्ञापन जारी किया गया है। 1,354 स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई है। वहीं, एनएचएम के जरिये 2,942 स्टाफ नर्स संविदा पर तैनात की गई है।

पाठक ने बताया कि 48 जिला अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का प्रमाणपत्र मिला है। मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है। 880 नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है। राज्य में पहले शिशु मृत्यु दर 57 प्रति हजार थी, जो वर्ष 2020 में घटकर 38 प्रति हजार हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *