{“_id”:”696b9db4a1f738314b010508″,”slug”:”up-dense-fog-in-state-barabanki-remains-the-coldest-district-rain-alert-issued-for-these-areas-from-january-2026-01-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश पर घने कोहरे की चादर, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला; 22 जनवरी से इन इलाकों में बारिश का अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Weather in UP: यूपी में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह भी मौसम में उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे। आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।
यूपी में सर्दी का असर। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार सुबह घने कोहरे का असर रहा लेकिन धूप निकलने के साथ ही मौसम खुशगवार होता गया। शाम से एक बार फिर ठंड का असर बढ़ने लगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह घने कोहरे का अलर्ट है, साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार हैं। दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी में 22 जनवरी से बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। 20 जनवरी से कोहरे के असर में कमी के आसार हैं। शनिवार को बाराबंकी सबसे ठंडा जिला रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर हरदोई में 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। राजधानी लखनऊ में सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा।