उत्तर प्रदेश में माैसम ने एकदम से करवट लिया है। बीते कई दिनों से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं के थमने के बाद मंगलवार से उत्तर प्रदेश में उत्तरी पूर्वा हवाएं चलनी शुरू हुईं। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़त आई और धूप में तपिश महसूस की गई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात में हो रही आंशिक शीतलहर से मंगलवार को राहत मिली। लेकिन हवाओं के बदलने से प्रदेश में कोहरे का असर दिखना शुरू हो जाएगा।
माैसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि इस बीच सुबह-शाम और रात में ठंड बनी रहेगी। दिन में अच्छी धूप खिलेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में चल रही गलन भरी पछुआ मंगलवार से थम गई। साथ ही कई जिलों में रात में चल रही आंशिक शीतलहर से फिलहाल राहत मिली है। अगले तीन-चार दिनों तक दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त भी देखने को मिलेगी।