उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी पछुआ की रफ्तार बृहस्पतिवार को धीमी पड़ी। इसका असर ये होगा कि प्रदेश में लगातार गिर रहे पारे में थोड़ा ठहराव आएगा और हवा की गलन व ठंडक में थोड़ी कमी आएगी। मौसम विभाग का कहना है अगले दो दिनों में यूपी में दिन व रात के पारे में एक डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी।
इसके बाद 16 नवंबर से बदलते माैसम और गिरते पारे में कुछ दिनों के लिए ठहराव के संकेत हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कानपुर, इटावा, बरेली, बुलंदशहर आदि जिलों में रात में अच्छी खासी ठंड महसूस की गई। साथ ही इसजिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले दो दिनों में पछुआ के थमने के बाद हवा का रुख उत्तरी हो जाएगा। कहीं कहीं सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रह सकता है। अगले कुछ दिनों तक यूपी के माैसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा
