
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के सैफई में इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आने वाले दिनों में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि नवगठित इंडिया गठबंधन को रिकार्ड मतों से जीत हासिल होगी। पांचो राज्यों में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी।
सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित 68 वीं जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस साल के आखिरी में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम जैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
इन चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। जब विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आएगा, तो नतीजे देखने लायक होंगे। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गांव में कहावत है पड़ोसी से शेर भर सोने के लिए भी मत बिगाड़िए, लेकिन लगातार पाकिस्तान से संबंध ठीक नहीं हैं।