firozabad Tehsil and police team remove illegal encroachment attacked owner dies female constables injured

फिरोजाबाद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के थाना नारखी के गढ़ी कल्याण में जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक व दो महिला सिपाही घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने खेत स्वामी उद्यान निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाहियों को भर्ती किया गया है। वारदात के बाद एसएसपी, एसपी सिटी, एसडीएम सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थाना नारखी के फतेहपुर कोटला निवासी सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक जगदीश पाल सिंह (67) ने थाना समाधान दिवस में एसएसपी आशीष तिवारी से नीलामी में गढ़ी कल्याण में ली भूमि को कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। एसएसपी ने उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को तहसीलदार सदर पुष्कर मिश्रा, कानूनगो कृष्णकांत कठेरिया, लेखपाल अशोक कुमार के साथ थाने का फोर्स लेकर कब्जा हटवाने को गए थे। कब्जा हटाने के दौरान पीड़ित जगदीश पाल सिंह व नेक्षपाल, इंद्रपाल पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के दौरान ट्रैक्टर लाकर टीम पर चढ़ा दिया। इसमें आवेदक जगदीश पाल के साथ-साथ फोर्स में शामिल महिला महिला कांस्टेबल राधा एवं कोमल घायल हो गईं।

इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर चढ़ाए जाने की सूचना आला अफसरों को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा, एसडीएम सदर विकल्प व सीओ टूंडला अनिवेश कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार को जिला अस्पताल भेजा। यहां घायल जगदीश पाल सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महिला सिपाहियों को उपचार को भर्ती कराया है। इधर सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दी। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गढ़ी कल्याण में जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें महिला दो आरक्षी को चोट आई हैं, जबकि आवेदक जगदीश पाल बेहोश हो गए थे। अस्पताल भेजने के दौरान मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा। केशव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी को टीमें गठित कर दी है। गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *