उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख एक बार फिर बढ़ सकती है। यूपी में 2.95 करोड़ मतदाताओं के नाम कट रहे हैं और इस सूची को चुनाव आयोग सत्यापित करवा रहा है। कही कोई गड़बड़ न रह जाए, इसके लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया जा सकता है।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा भी कहते हैं कि अभी जो कार्य चल रहा है, उसकी समीक्षा अंतिम दिन 26 दिसंबर को की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी बार तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। अभी नए मतदाता बनाने, 2.95 करोड़ मतदाताओं को ढूंढ़ने और पुरानी मतदाता सूची से नई मतदाता सूची की मैपिंग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर यूपी में जरूरत हो तो एसआईआर की तारीख बढ़ाई जाए। ऐसे में अब इस पर मंथन किया जा रहा है।
