प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगे बीएलओ के निधन पर आम आदमी पार्टी (आप) 30 नवंबर को पूरे प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा करेगी। यह जानकारी आप सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर दी।
उन्होंने कहा कि देशभर में एसआईआर के नाम पर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग बीएलओ पर दबाव बना रहे हैं कि अब तक 25 से अधिक बीएलओ अपनी जान गंवा चुके हैं। यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ संगठित अपराध है। जब चुनाव में अभी डेढ़ साल बाकी है तो इतनी जल्दबाज़ी क्यों? यह चुनाव सुधार है या वंचित वर्ग को सूची से हटाने की सोची-समझी साजिश?
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त का रवैया अमानवीय है। बीएलओ को बिना संसाधन, बिना प्रशिक्षण और बिना समय सीमा के ऐसी परिस्थितियों में काम कराया जा रहा है कि लोग नौकरी बचाने के डर में आत्महत्या तक कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में बीएलओ को रातभर ड्यूटी करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी 30 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा करेगी। इसमें मृत बीएलओ को श्रद्धांजलि देने के साथ यह मांग की जाएगी कि बीएलओ की मौतों की उच्च स्तरीय जांच हो, परिवारों को मुआवजा दिया जाए और एसआईआर के नाम पर हो रहा अत्याचार तुरंत रोका जाए।
