पर्यटन विभाग की ओर से प्रयागराज माघमेले में टेंट सिटी तैयार कर दी गई है। विभाग की ओर से इसका किराया निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई। इस साल यह टेंट सिटी अरैल साइट पर ही विकसित की गई है। इसमें प्रीमियम, लग्जरी व डीलक्स कॉटेज बनाए गए हैं।

प्रयागराज में संगम तट पर माघमेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए आगंतुकों को सुरक्षित और यादगार अनुभव देने के उद्देश्य से यूपीएसटीडीसी द्वारा संगम की रेत पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट कॉलोनी बसाई गई है। जो कल्पवासियों और पर्यटकों के लिए आस्था के साथ-साथ आकर्षण का नया केंद्र होगी।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि टेंट कॉलोनी परिसर में यज्ञशालाएं बनाई गई हैं, जहां लगातार भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। इसके साथ ही कलाग्राम भी विकसित किया गया है, जहां स्थानीय शिल्प और लोककला को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माघमेले में रोजगार और नवाचार को विशेष बढ़ावा मिला है। संगम टेंट कॉलोनी में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी के जरिए प्रयागराज की पारंपरिक मूंज कला के भी स्टॉल लगे हैं। इससे यहां के कारीगरों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

प्रीमियम, लग्जरी, डीलक्स कॉटेज का किराया तय

प्रयागराज के अरैल सेक्टर-7 में त्रिवेणी पुष्प से पहले विकसित टेंट कॉलोनी में कुल 50 अत्याधुनिक कॉटेज बनाए गए हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। टेंट कॉलोनी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, इसमें प्रीमियम का किराया 15 हजार रुपये, लग्जरी का 11500 रुपये और डीलक्स कॉटेज का 7500 रुपये है। यहां कुल 12 प्रीमियम, 8 लग्जरी और 30 डीलक्स टेंट बने हैं। इनमें ठहरने वाले श्रद्धालुओं को इसी शुल्क में भोजन भी दिया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें