प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री एवं सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में समय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। अभी अधिकारी-कर्मचारी एसआरआई कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन फरवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने रविवार को भीमपुरा क्षेत्र के बाहरपुर बाभनौली में पत्रकारों से योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों पर विराम लगा दिया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई विस्तार नहीं होगा।विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी दगे कारतूस हैं। एनडीए में ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर के पास वोट बंटोरने और विधायक बनाने की ताकत है। इस कारण प्रदेश में 2047 तक एनडीए की सरकार रहेगी और विपक्ष का पीडीए मुकाबला नहीं कर सकेगा।

उन्होंने बिहार में चूड़ा-दही की दावत में तेज प्रताप द्वारा मुख्यमंत्री लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर कहा कि मांगने से सम्मान नहीं मिलता, देश एवं समाज के लिए कुर्बानी व योगदान के आधार पर भारत रत्न दिया जाता हैं, वे तो खुद ही चारा घोटाला में आरोपी हैं।

सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की

ओमप्रकाश राजभर ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की। कहा, उनका कुशल नेतृत्व है, लेकिन अब वहां एनडीए सरकार बनेगी। पश्चिम बंगाल में ईडी के छापे एवं कार्रवाई में ममता सरकार के दखल पर कहा कि ममता मुख्यमंत्री हैं, लेकिन ईडी स्वतंत्र एजेंसी है। उसकी जांच में ममता सरकार को सहयोग करना चाहिए। दावा किया कि अगले चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से हटा देगी और वहां एनडीए की सरकार बनेगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *