राजभवन की गोशाला में तीन जानवरों(गोवंशों) की मौत हो गई है, जबकि कई बीमार है। यहां कार्यकरत पशु चिकित्साधिकारी डा. उमाकांत जायसवाल और पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ गुप्ता को हटा दिया गया है। यहां नए पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती कर दी गई है।

Trending Videos

राजभवन की गोशाला में जानवरों को कीड़ा मारने की दवा दी गई थी। कुछ समय बाद एक बछिया और दो बछड़े की मौत हो गई। तीनों का पोस्टमार्टम कराया गया। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। बताया जाता है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पशु चिकित्साधिकारी और पशुधन प्रसार अधिकारी को हटाकर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती की गई है। 

पशुपालन निदेशक (रोग नियंत्रण) डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्य में लापरवाही के आरोप में चिकित्साधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी को हटाकर दूसरे चिकित्सक की तैनाती की गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को जांच रिपोर्ट भेजी गई है। कार्रवाई शासन स्तर से होनी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें