अब सभी डिजिटल माध्यमों से रेल वन एप से टिकट बुक कराने वालों को रेलवे तीन प्रतिशत कैशबैक का फायदा देगा। विशेष छूट 14 जनवरी से शुरू होगी 14 जुलाई तक मिलेगी। अभी तक यह छूट सिर्फ रेलवे के आर वॉलेट के जरिए ही टिकट बुक कराने वालों को दी जा रही है।
उत्तर रेलवे के वरिष्ष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे ने इस सुविधा को और विस्तार दिया है। जिसमें रेल वन एप से सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट आर वॉलेट के अतिरिक्त अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू होगी। यह विशेष प्रोत्साहन योजना दिनांक 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। रेलवे के ऑर वालेट के जरिए दी जा रही छूट पूर्व की तरह ही मिलती रहेगी।
