उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के विरोध में शुक्रवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया। साथ ही बीएलओ के तौर एसआईआर संबंधी काम का बहिष्कार भी किया। संघ ने पीसीएस अधिकारी व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी थी। वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई। एसआईआर को लेकर 22 नवंबर को बैठक में न जाने पर एसडीएम (ईआरओ) द्वारा उसे निलंबित कर दिया।

इसके बाद भी वह 24 नवंबर को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देकर घर आ गया, तो एसडीएम और नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक शिवराम लेखपाल के घर पहुंचे और कहा कि एसआईआर का काम पूरा कर दें या फिर किसी दूसरे को पैसा देकर स्वयं यह काम करवाएं। ऐसा न करने पर अभी तो निलंबन हुआ है, सेवा से भी बर्खास्त कर दिया जाएगा। संघ का आरोप है कि इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। संघ ने कहा है कि काम करने के बावजूद लेखपालों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए तत्काल उत्पीड़न की कार्रवाई बंद होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जानी चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें