मौसम में उतार चढ़ाव के चलते मंगलवार को भी हवाई और ट्रेन संचालन पर असर रहा। हालांकि यह एक सप्ताह के पहले के हालत से कम है। ट्रेनें जहां पर करीब साढ़े तीन घंटे तक लेट हुईं, वहीं प्लेन करीब दो घंटे तक लेट हुए।
मंगलवार को सबसे अधिक लेट नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस रही। यह लखनऊ सोमवार रात 10:05 बजे आनी थी मगर आधी रात के बाद 1:20 बजे आई। गाड़ी संख्या 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 1:40 घंटा लेट रही। गाड़ी संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस मंगलवार को सुबह 5:45 बजे की जगह शाम 7:08 बजे रवाना हुई। इनके अलावा जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 1:31 घंटा, बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 3:15 घंटे, लखनऊ मेल 1:17 घंटा, एसी एक्सप्रेस 2:23 घंटा, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 2:54 घंटा की देरी से आईं।
