सीबीआई ने हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे मुख्यालय के असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस अफसर और अकाउंटेंट को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पेंशन जारी करने के बदले 3.50 लाख रुपये की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई ने दोनों के आवास पर छापा भी मारा है।

बीते दिनों सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच में छितवापुर निवासी अभिषेक सिंह ने शिकायत की थी कि उनकी चाची रानी गौतम की पेंशन जारी करने के बदले डीआरएम कार्यालय के अकाउंटेंट आकाश त्यागी ने 3.50 लाख रुपये घूस मांगी है। उसने पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) जारी करने के लिए एक लाख रुपये और पेंशन का भुगतान करने पर 2.50 लाख रुपये देने को कहा है। साथ ही, घूस की रकम असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस अफसर (एडीएफएम) अक्षय श्रीवास्तव को देने की बात कही है। 

उसने आकाश से हुई बातचीत के सुबूत भी सीबीआई दिए जिसमें 22 जनवरी को पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी होने पर एक लाख रुपये देने की बातचीत भी शामिल थी। शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई ने मंगलवार को 70 हजार रुपये के साथ अभिषेक को आकाश त्यागी के पास भेजा। जैसे ही आकाश ने घूस की रकम ली सीबीआई के अफसरों ने उसे दबोच लिया और घूस की रकम को बरामद कर लिया। इसके बाद एडीएफएम अक्षय श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को बुधवार को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *