
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उप्र भू संपदा नियामक प्राधिकर (यूपी रेरा) के नए अध्यक्ष के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी को और सदस्य पद पर पूर्व आईएएस रहीं डिंपल वर्मा का चयन किया गया है। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। भूसरेड्डी बीते 30 जून को ही अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास व आबकारी विभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं डिंपल वर्मा अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण के पद से पिछले साल सितंबर में रिटायर हुई थीं। डिंपल विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की पत्नी हैं।
बता दें कि यूपी रेरा के अध्यक्ष पद पर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राजीव कुमार तैनात थे। उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था। जबकि, रेरा में एक सदस्य का पद भी पिछले छह महीने से खाली था। इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए आवास विभाग ने विज्ञापन निकाला था। इन दोनों पदों के चयन के लिए 5 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामित न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई थी। समिति ने सभी आवेदकों का साक्षात्कार लेकर लिफाफा बंद करके सरकार को सौंप दिया था।
कई पदों पर रह चुके भूसरेड्डी व डिंपल
1989 बैच के आईएएस अधिकारी संजय भूसरेड्डी की पहचान प्रदेश की नौकरशाही में प्रभावशाली अधिकारी के तौर पर रही है। वह प्रदेश सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। नौकरी की शुरुआत में भूसरेड्डी अल्मोड़ा, उन्नाव, बलरामपुर जिलों में डीएम रहे। खास तौर पर भाजपा सरकार बनने पर उनका कद और बढ़ा और 2017 से सेवानिवृत्त होने तक गन्ना विकास एवं चीनी विकास के अपर मुख्य सचिव रहे। उन्होंने आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी निभाई और कई महत्वपूर्ण सुधार किए। वहीं, डिंपल वर्मा भी मिर्जापुर, बाराबंकी, कानपुर देहात, बुलंदशहर, गोरखपुर समेत कई जिलों में डीएम और शासन के महत्वपूर्ण पदों पर रहीं हैं।