लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकताओं में नौकरी और रोजगार जैसे मुद्दे हैं ही नहीं। अखिलेश यादव ने प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के प्रस्तावित आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हमारा समर्थन हमेशा प्रतियोगी छात्रों के साथ रहा है। यह राजनीति का नहीं, युवाओं के भविष्य का सवाल है।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। बड़ी संख्या में विभागों में पद खाली हैं, लेकिन सरकार भर्तियों को टालती जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-नौजवान वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, पर नियुक्तियां न होने से वे निराश और हताश हो चुके हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठे वादों का सहारा ले रही है और नौकरी-रोजगार पर बात करने से बचती है। आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांटने, विवाद खड़े करने और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगी रहती है।

अखिलेश से मिलकर ईराकी प्रतिनिधि बोले…

लखनऊ में अखिलेश यादव से नजफ, ईराक के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला शेख मोहम्मद याकूबी के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुलाकात की। मौलाना जावेद आब्दी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों में अल्लामा सैयद अली अल यासरी, अल्लामा सैयद अली नकी जैदी, अल्लामा डॉ. सैयद कल्बे अब्बास रिजवी अल इज्तेहादी और अल्लामा शेख सालह शामिल थे।

प्रतिनिधियों ने मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि भारत अखिलेश यादव के नेतृत्व में तरक्की कर सकता है और वे सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि ईराक में भी लोग अखिलेश को पसंद करते हैं। 

ईराकी सांसदों के लिए भारत की संसद में अखिलेश के भाषणों का अरबी अनुवाद कराने की बात भी उन्होंने कही। प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि ईराक में पेट्रोल उत्पादन पर्याप्त है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होने चाहिए।

अखिलेश यादव ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना वाला देश है। उन्होंने कहा कि मेल-मिलाप और आपसी भरोसा ही दुनिया में भाईचारा व अमन-चैन ला सकता है। उन्होंने समाजवादी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए महिलाओं को दी गई पेंशन, साइकिल ट्रैक, लैपटॉप वितरण, फ्री इलाज और 108 व 1090 सेवाओं को जनहित में महत्वपूर्ण बताया। प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए अखिलेश यादव को ईराक यात्रा का निमंत्रण भी दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *