BJP eye on Kanshi Ram engaged in helping Scheduled Castes, Punjab's Som becomes bridge

सीएम योगी को बाबा साहब का चित्र देते नेता।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साधने में जुटी भाजपा की नजर अब कांशीराम पर है। सोरांव में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में होशियारपुर से आए केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश के संबोधन को पार्टी के इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सोम प्रकाश ने डॉ.भीमराव आंबेडकर के साथ कांशीराम का जिक्र करके उनके नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश भी की।

कांशीराम होशियारपुर से पहली बार सांसद चुने गए थे। इससे पहले वह 1988 में इलाहाबाद संसदीय सीट तथा 1996 में प्रयागराज के ही फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। हालांकि दोनों चुनाव में उन्हें हार मिली थी। खास यह कि फूलपुर में उन्हें सपा के जंगबहादुर पटेल से हार मिली थी। जंगबहादुर बसपा छोड़कर ही सपा में शामिल हुए थे और खुद को कांशीराम का शिष्य मानते थे।

फूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोरांव में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन के मंच पर सोम प्रकाश को खड़ा करके भाजपा ने कांशीराम के फूलपुर और होशियार के इसी सियासी रिश्ते को साधने की कोशिश की। सोम प्रकाश भी इसका जिक्र करना नहीं भूले। सोम प्रकाश ने कहा, ‘मैं पंजाब से आया हूं। वहीं से कांशीरामजी सांसद चुने गए थे।’ इन दोनों क्षेत्रों के जुड़ाव का जिक्र करते हुए सोम प्रकाश ने आगे कहा कि कांशीराम ने हमेशा कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया। उन्होंने समाज के लोगों से इसका हवाला देते हुए 2024 में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने की अपील की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *