Ashraf's wife Zainab knock in the High Court stirs up the police department, police is checking CCTV footage

अशरफ की पत्नी जैनब रूबी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


‘अशरफ की बीवी की देशभर में तलाश..वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में फोटो खींचाकर चली गई’ शीर्षक से अमर उजाला की खबर ने यूपी पुलिस की नींद उड़ा दी है। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में पुलिस ने हाईकोर्ट के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जैनब की हाईकोर्ट में दस्तक ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है।

हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अफसर भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में बुर्का पहने तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आईं हैं। एक महिला का हुलिया अशरफ की बीवी जैनब फातिमा से मिलता जुलता है। कहा जा रहा है कि वह महिला जैनब ही है। सीसीटीवी फुटेज करीब दो हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय को 16 अगस्त को नोटिस मिला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *