मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए सपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी की ओर से 44 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को हर जिले में एसआईआर की निगरानी करने और समर्थक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कई नेताओं को दो-दो जिलों का प्रभार दिया गया है।

पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को आजमगढ़, शिवपाल यादव को इटावा व बदायूं, विशम्भर प्रसाद निषाद को बांदा व फतेहपुर, अवधेश प्रसाद को अयोध्या, इन्द्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है।

लाल सुमन को आगरा व हाथरस का प्रभार

इसी प्रकार रामजी लाल सुमन को आगरा व हाथरस, लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर, राम अचल राजभर को वाराणसी, हरेन्द्र मलिक को मुजफ्फरनगर व सहारनपुर और नीरज पाल को बागपत में एसआईआर के लिए प्रभारी बनाया गया है।इनके अलावा राष्ट्रीय सचिवों में कमाल अख्तर को मुरादाबाद व संभल, डॉ. मधु गुप्ता को लखनऊ जिला, ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर, राजीव राय को मऊ व बलिया और अभिषेक मिश्रा को लखनऊ महानगर का प्रभारी बनाया गया है।

सभी नेताओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में तत्काल विधानसभावार भ्रमण करते हुए बीएलए की सूची और बूथ प्रभारियों की सूची की समीक्षा कर लें। इसमें इस बात पर विशेष फोकस करें कि एसआईआर के लिए बूथवार कितने प्रपत्र बंट गए हैं, कितने जमा हुए और कितने अपलोड हो गए। साथ ही समीक्षा के बाद रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भी उपलब्ध कराएं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें