
सफाई करते निगम कर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत प्रदेश के सभी शहरों को कचरा मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत सरकार ने सभी नगर निकायों को सफाई व्यवस्था से संबंधित व्यवस्था का स्वतः मूल्यांकन (सेल्फ असेसमेंट) करने को कहा है। इसके बाद चार सितंबर को इस व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि कचरा मुक्त शहर ”गार्बेज फ्री सिटी” के मानक को पूरा करने के लिए कितने काम हुए हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि सेल्फ असेसमेंट डेडिकेटेड गूगल प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा। जिस पर गार्बेज फ्री सिटी के मूल्यांकन के प्रत्येक पैरामीटर के मानक को पूरा कराते हुए नगर निकायों को फार्म भरना होगा। फार्म भरकर सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त को शाम पांच बजे तक है। प्रमुख सचिव ने सभी डीएम, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को तय समय सीमा में स्वतः मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम रहे कि इससे पहले सरकार ने अप्रैल में भी मॉक टेस्ट कराया था। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत शहरों को कचरा मुक्त किए जाने के लिए निकायों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भौतिक सत्यापन किया गया था। इसी कड़ी में अब स्वतः मूल्यांकन की व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है।