
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जिसे सभी पुलिसकर्मियों ने दोहराया।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को हर निर्णय में हर कर्तव्य में संविधान के मूल्य समाहित करने का संकल्प भी दिलाया।
यूपी डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस ने राष्ट्र निर्माण में भी बड़ा योगदान दिया है। प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।