बहराइच के थारू जनजाति की छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी देने और हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में जिस मस्जिद के इमाम व युवक का चालान किया था, उसे एसडीएम मिहींपुरवा की कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
