लखनऊ के परिषदीय स्कूलों में छमाही परीक्षा अव्यवस्थाओं में घिरी रही—कहीं दो कमरों में आठ कक्षाओं की परीक्षा हुई तो कहीं बच्चे जमीन पर बैठे नजर आए। अधिकारी निरीक्षण तो करते दिखे, लेकिन हालात स्कूलों की बदहाल व्यवस्था खुद बयां कर रहे हैं।


Uttar Pradesh: Eight classes held in two rooms, students took their exams sitting on the floor... officials on

स्कूलों का हाल
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


राजधानी के परिषदीय विद्यालय में छमाही परीक्षा शुरू हो चुकी है। बृहस्पतिवार को अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान कई तरह की अनियमितता नजर आईं। यहां कक्ष भवन के साथ- साथ शिक्षकों के अभाव में कई कक्षाओं के बच्चों की एक साथ परीक्षा देने की मजबूरी बनीं। किसी विद्यालय के महज दो कमरे में आठ कक्षाएं तो किसी विद्यालय में जमीन पर बैठकर छात्र परीक्षा देते नजर आएं।

Trending Videos

परिषदीय विद्यालय में बृहस्पतिवार को पहली पाली में गणित, हिंदी और विज्ञान की परीक्षा जबकि, द्वितीय पाली में संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पॉलियों की परीक्षा में छात्रों के पास कॉपी और प्रश्नपत्र तो थे लेकिन, कक्ष भवन के अभाव में कई कक्षाओं के बच्चे भीड़ की तरह एक साथ बैठे नजर आएं। इतना ही नहीं प्रश्न पत्र पर कुछ शिक्षकों ने तो ट्रिक भी लगाया था।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *