विस्तार
प्रचार के आखिरी दिन उप मुख्यमंत्री सीएम केशव मौर्य अयोध्या में होंगे। वह यहां पर रोड शो करेंगे। मंगलवार दोपहर 1:40 पर उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर लैंड करेगा।
वह यहां पर भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। उप मुख्यमंत्री नाका मनकामेश्वर हनुमान मंदिर में जेष्ठ के पहले बड़े मंगल पर पूजन अर्चन करने के बाद रोड शो शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें – पान मसाले पर टैक्स दोगुना, घाटे में बेच रहीं कंपनियां फिर भी मालामाल, 37 साल में एक रुपये महंगा हुआ मसाला
ये भी पढ़ें – PFI पर खुलासा: केरल में ट्रेनिंग… मुसलमानों पर अत्याचार के नाम पर गुमराह, बेहद खतरनाक थे परवेज-रईस के मंसूबे
वह नाका हनुमानगढ़ी पर भी पूजन अर्चन करेंगे। उनका रोड शो मकबरा फतेहगंज चौक रिकाबगंज तक होगा।
रोड शो के साथ-साथ भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली भी चलेगी। अयोध्या से महंत गिरीशपति त्रिपाठी भाजपा के मेयर उम्मीदवार हैं।
