हमीरपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि पर सवाल खड़ा करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महोबा जिले में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा अंकित यादव को अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा मात्र दो दिनों के भीतर कर दिया।
मामला तब शुरू हुआ जब 13 नवंबर को मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। जांच में पता चला कि मृतक युवती और दरोगा अंकित यादव के बीच प्रेम प्रसंग था।
